Venkatesh prasad: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में अंडर प्रेशर नाबाद रहते हुए 75 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. इस पारी से पहले राहुल की खराब फॉर्म पर जमकर आलोचना की जा रही थी. उन्हें खराब फॉर्म के चलते बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम 2 टेस्ट से बाहर निकाल दिया था.
लेकिन उन्होंने ODI सीरीज में धमाकेदार पारी खेलते हुए अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. वहीं राहुल की शानदार फॉर्म देखकर पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh prasad) के सुर बदल गए हैं. उन्होंने राहुल की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया. जिसके बाद फैंस ने मजे लेते हुए सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लगाना शुरू कर दी.
Venkatesh prasad ने केएल राहुल की जमकर तारीफ
केएल राहुल ने पहले वनडे मुकाबले में 75 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेलते हुए टीम को 5 विकेट से जीत दिलाकर वापस पवेलियन वापस लौटे. अब उनकी इस पारी को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद Venkatesh prasad) ने भी तारीफ की है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करत हुए लिखा, ”दबाव में बेहतरीन संयम दिखाते हुए केएल राहुल की शानदार पारी. शानदार वापसी. रवींद्र जडेजा ने शानदार साथ दिया और भारतीय टीम ने एक बेहतरीन जीत दर्ज की.” लेकिन उनकी यह तारीफ फैंस हजम नहीं कर पाए, क्योंकि इस पारी से पहले वेंकटेश प्रसाद ने टेस्ट सीरीज के दौरान केएल राहुल के फॉर्म सवालिया निशान खड़े करते हुए प्रसाद ने उन्हें टीम से बाहर करने तक कही. उनके सुर बदलने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर मजे लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
Excellent composure under pressure and a brilliant innings by KL Rahul.
Top knock. Great support by Ravindra Jadeja and a good win for India.#INDvAUS pic.twitter.com/tCs74rBiLP— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) March 17, 2023
राहुल की तारीफ करने पर Venkatesh prasad का बना मजाक
— Gorment Doctor (@GormentDr) March 17, 2023
— UNSTOPPABLE (@unstoppable__45) March 17, 2023
दिल पर पत्थर रखकर मैंने ये ट्वीट कर दिया!
पैचअप कर लिया रे मैंने, पैचअप कर लिया!— Pranav Sirohi (@pranavsirohi) March 17, 2023
— ً (@AaD_Vajpai) March 17, 2023
— Savage (@arcomedys) March 17, 2023
— Deepak Thakran (@indian_stockss) March 17, 2023
— Nehr_who? (@Nher_who) March 17, 2023
KL Rahul….. pic.twitter.com/3MkgYpVmGB
— Krishna (@Atheist_Krishna) March 17, 2023
यह भी पढ़े: सुधरने को तैयार नहीं है शुभमन गिल, कोच द्रविड़ की मेहनत पर लगातार फेर रहे हैं पानी, चौंकाने वाला VIDEO हुआ वायरल
0 Comments