IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का खेली जा रही हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीतकर 1-0 से बढ़त बना लगी है. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाना है.
इस मुकाबले में रोहित शर्मा की एंट्री होने जा रही है. जिसके चलते दोनों टीमों में एक रोमाचंक मुकाबला देखने को मिल सकता है. लेकिन इस मैच से पहले बुरी खबर सामने आ रही है कि इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है.
IND vs AUS: बारिश में धुल सकता है दूसरा मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में फुल रोमांच देखने को मिल रहा है. फैंस इस सीरीज को बड़ी तादत में देखने को पहुंच रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही देशों के फैंस चाहेंगे.
इस दूसरे मुकाबले पर बारिश का असर कम से कम हो और उन्हें एक अच्छा मैच देखने को मौका मिले. लेकिन बारिश ने कई मैचों में फैंस का दिल तोड़ा था. इस बार फिर दूसरे वनडे में फैंस को बड़ा झटका लग सकता है.
क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार 19 मार्च को विशाखापटनम में खेले जाने वाले मुकाबले में 80 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है. मैदान पर बादल छाएं रहेंगे. जिसकी वजह से बारिश होने की संभवनाए जताई जा रही है.
Rain likely to interrupt the 2nd ODI between India and Australia in Vizag.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 18, 2023
0 Comments