Ticker

6/recent/ticker-posts

“लोमड़ी के हाथ अंगूर ना लगे तो खट्टे हैं..”, बाबर आजम ने IPL के बजाय BBL को बताया फेवरेट, तो हरभजन सिंह ने सरेआम लिए जमकर मजे

"लोमड़ी के हाथ अंगूर ना लगे तो खट्टे हैं..", बाबर आजम ने IPL के बजाय BBL को बताया फेवरेट, तो हरभजन सिंह ने सरेआम लिए जमकर मजे

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहना पसंद है. लेकिन इस बाबर अपने खराब स्ट्राइक रेट को लेकिन नहीं बल्कि अपने एक कंट्रोवर्शियल बयान को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं. वैसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों उम्मीद नहीं की जाती है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू टी20 लीग IPL की तारीफ करें.

पाकिस्तान में PSL से शुरू हुआ है. तब से वह वो IPL और PSL में तुलना करते रहते हैं. यह बात पूरी दुनिया जानती है कि पीएसएल आईपीएल के सामने कहीं नहीं टिकता है. लेकिन यह बात पाक प्लेयर्स स्वीकर करने के लिए राजी नहीं. इस बार बाबर ने IPL की तुलना ऑस्ट्रेलिया की BBL से की है और BBL को IPL से बेहतर बताया है. जिस पर भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ना कुछ कहे सब कुछ कह दिया है.

Babar Azam ने BBL को बताया IPL से बेहतर

VIDEO: Babar Azam recalls the time when his cousins refused to lend him shoes - The Current

पहले तो यह खिलाड़ी IPL और PSL में तुलना में नहीं थकते हैं. उनकी इस घटिया बात पर उनके मुल्क की आवाम ही अपनी हसंती रोक पाती है. वहीं अब कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अपनी जग हंसाई कराने के लिए BBL को IPL से बेहतर बता दिया.

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाबर आजम कह रहे हैं कि वह आईपीएल के बजाय बिग बैश लीग में खेलना पसंद करेंगे. इस इंटरव्यू में जब बाबर आजम से पूछा गया कि वह आईपीएल में खेलना पसंद करेंगे या फिर बिग बैश लीग में तो उन्होंने कहा कि वह बिग बैश लीग का हिस्सा होना पसंद करेंगे. उनकी बात हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने  कुछ ना कहते हुए भी सब कुछ कह दिया है. उन्होंने उकी पर ट्वीट करते हुए हंसने वाली इमोजी लगाकर मजाक बनाया है.

IPL में जगह नहीं मिलने पर पाक खिलाड़ियों का हाल हुआ कुछ ऐसा

Ace Pakistan pacer ruled out of Asia Cup

भारत में खेली जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीगों में से एक है. जिसमें भर की क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का खेलना सपना होता है. क्योंकि इस लीग में खिलाड़ियों जमकर पैसा लुटाया जाता है. इसके साथ उन खिलाड़ियों को विश्व भर में एक ग्लोबल पहचान भी मिलती है.

लेकिन आपने बचपन में एक कहानी तो सुनी होगी. अगर लोमड़ी के हाथ अंगूर ना लगे तो वह उन्हें खट्टे बताना शुरू कर देती हैं. ऐसा हाल पाकिस्तान के खिलाड़ियों का हो गया है. क्योंकि मुंबई अटैक के बाद इन खिलाड़ियों को IPL में एंट्री मिलना बंद हो गया. जिसकी वजह पाक प्लेयर्स का खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे वाला हाल हो गया है.

टी20 क्रिकेट में 9 हजार रन किए पूरे

HBL PSL 8: Babar Azam officially joins Peshawar Zalmi

बाबर आजम (Babar Azam) पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 12 रनों से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह पक्की कर ली है. इस मैच में उन्होंने 39 गेंदों में 64 रन बनाए. इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए हैं.

यह भी पढ़े: VIDEO: ईशान-केएल नहीं बल्कि यह खिलाड़ी करेगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटकीपिंग, रातों-रात द्रविड़ ने दी जमकर ट्रेनिंग


Post a Comment

0 Comments