Ticker

6/recent/ticker-posts

ODI वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी अंपायर ने ICC को दिया बड़ा झटका, एलिट पैनल से वापस लिया अपना नाम, सामने आई बड़ी वजह

Aleem Dar: ODI वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी अंपायर ने ICC को दिया बड़ा झटका, एलिट पैनल से वापस लिया अपना नाम, सामने आई बड़ी वजह

Aleem Dar: भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले ICC में पाकिस्तान के एक बड़े चेहरे का प्रतिनिधित्व कम हो गया है. जी हां…बेहतरीन अंपायरिंग से दुनियाभर में अपना नाम बनाने वाले पाकिस्तान के अनुभवी अंपायर अलीम डार (Aleem Dar) ने ICC की एलिट पैनल से हटने का फैसला किया है. अलीम डार पाकिस्तान के ऐसे पहले अंपायर थे जिन्होंने ICC की एलिट पैनल में जगह बनाई थी. वे इस सम्मानित पैनल में लगभग 19 साल तक रहे.

लगातार तीन साल जीता ये पुरस्कार

Aleem Dar steps down from ICC's Elite Panel of Umpires

बतौर अंपायर डार (Aleem Dar) की काबिलियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें साल 2009, 2010 और 2011  में शानदार अंपायरिंग के लिए डेविड शेफर्ड ट्रॉफी से सम्मानित किया गया था. 150 वनडे मैचों में सफलतापूर्वक अंपायरिंग के लिए भी वे ICC से सम्मानित हो चुके हैं.

5 वनडे और 7 टी 20 वर्ल्ड कप में अंपायरिंग

Pakistan's Aleem Dar steps down from ICC's elite panel; brings end to 19-year top level officiating career

अलीम डार (Aleem Dar) ने ICC का एलिट अंपायर रहते हुए 222 वनडे, 144 टेस्ट और 69 टी 20 मैचों में अंपायरिंग की है. इस दौरान डार को 5 बार वनडे विश्व कप और 7 बार टी 20 विश्व कप में अंपायरिंग करने का मौका मिला. वे 2007 और 2011 वनडे विश्व कप के फाइनल और 2010 तथा 2012 टी 20 विश्व कप के फाइनल में अंपायरिंग कर चुके हैं.

इंटरनेशनल अंपायरिंग जारी रहेगी लेकिन…

Aleem Dar's story: The Gujranwala hero who once took on Wasim Akram - Sport - DAWN.COM

अलीम डार (Aleem Dar) ने कहा कि, ‘ICC के एलिट पैनल में शामिल रहते हुए मैनें हरपल का आनंद लिया. लेकिन यहां से विदा होने का और किसी दूसरे को मौका देने का ये बहुत सही समय था. पैनल से हटने के बावजूद मैं अंतराष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग करना जारी रखूंगा. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर है कि वो पाकिस्तान में होने वाले अंतराष्ट्रीय मैचों में मुझे अंपायरिंग का मौका देती है या नहीं.’ बता दें कि अलीम डार अब सिर्फ पाकिस्तान में होने वाले अंतराष्ट्रीय मैचों में ही अंपायरिंग कर पाएंगे. अलीम डार के हटने के बाद ICC ने एलिट पैनल में पाकिस्तान के अहसान राजा को शामिल किया है.

ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर को गाली देने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज को LIVE मैच में पड़ा था करारा तमाचा, 26 साल बाद खुद सुनाई आपबीती


Post a Comment

0 Comments