Ticker

6/recent/ticker-posts

“हमारे हारने का सवाल ही पैदा नहीं होता”, ऑस्ट्रेलिया के परखच्चे उड़ाकर मोहम्मद शमी ने दिखाए तेवर, दूसरे ODI से पहले भरी हुंकार

भोशके B@CH 2023 03 18T162108.429

भारतीय टीम के घातक गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपनी रफ़्तार और सटीक गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. शमी हर फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अपना बेहतर योगदान दे रहे हैं. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजुदगी में वह टीम इंडिया के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन कर रहे है.

17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में घातक गेंदबाज़ शमी ने ऑस्ट्रेलिया के मीडिल ऑर्डर को पूरी तरह धवस्त कर दिया. शमी (Mohammemd Shami) ने अपने स्पेल में  6 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट झटक लिए . वहीं मैच के बाद शामी ने एक बयान दिया जो अब सोशल मीडिया के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

शमी ने दिया बयान

full

मैच के बाद मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) से पूछा गया कि क्या स्पाट पिचों के काऱण अब वनडे क्रिकेट गेंदबाज़ो के लिए कठिन हो गया है क्योंकि बल्लेबाज़ स्पाट पिचों का फायदा उठाते हैं और अक्रामण करते हैं. शमी ने कहा कि भारत एक टीम के रूप में क्रिकेट के हर प्रारूप में बेस्ट है. उन्होंने आगे कहा की व्हाइट बॉल क्रिकेट में परिस्थियां अलग होती हैं. इस फॉर्मेट में आपके नो बॉल पर फ्रि हिट मिलता है और आप आउट भी नही हो सकते हैं. ये क्रिकेट के प्रारूप के हिसाब से बदलता रहता है.

शमी ने दिए चौंकाने वाले बयान

92854485शमी (Mohammed Shami) ने आगे बात करते हुए कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की हम घर में खेल रहे हैं या विदेश में हमारी टीम पर आप कोई सवाल खड़ा नहीं कर सकते, टीम इंडिया किसी भी हालत में अच्छा प्रर्शन करती है.

“हमने कंगारूओं को उनके घर जाकर हराया है तो अपने घर में सोचने का सवाल ही पैदा नहीं होता है इसलिए जब हम खेल रहे हैं तो चिंता करने का विषय नहीं है.”

फिलहाल शमी (Mohammed Shami) का ये बयान सोशल मीडिया पर सुर्खिंया बिखेर रहा है. शमी ने आगे कहा कि पहले मुकाबले में दुसरे स्पेल में गेंद असानी के साथ हाथ से छूट रही थी तब मैनें अत्मविशवास महसूस किया था

शमी ने राहुल के बारे में कहा

FrbzWqQWIAEVV X

गौरतलब है कि केएल राहुल ने पहले वनडे मुकाबले में 75 रन की नाबाद पारी खेल कर टीम डिया को जीत दिलाया हैं. शमी (Mohammed Shami) ने राहुल के बारे में कहा कि राहुल ने अतीत में भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं. अब लंबे समय तक संघर्ष करने के बाद केएल राहुल ने अपने बल्ले से रन बनाकर आलोंचको का मुह बंद कर दिया है. हमनें अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान एक के बाद एक विकेट गवाएं लेकिन राहुल का अंत तक खड़े रहना काबिले तारीफ था.

यह भी पढ़े: “वक्त बदल गए, जज्बात बदल गए”, केएल राहुल की विनिंग पारी देख वेंकटेश प्रसाद ने गिरगिट की तरह बदले रंग, तो फैंस ने शेयर किए जमकर मीम्स


Post a Comment

0 Comments