SRH New Jersey: सनराईजर्स हैदराबाद की टीम इस साल 2023 के आईपीएल में गदर मचाने के लिए तैयार है। इस बार लीग की शुरूआत से पहले हैदराबाद की फ्रेन्चाइजी ने केन विलियमसन को रिलीज कर टीम के नए कप्तान के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज ऐडन मारक्रम को कमान सौपी गई है। इसी बीच काव्या मारन की टीम ने बीते गुरूवार यानी 16 मार्च को आगामी सीजन के लिए एक नई जर्सी लॉन्च (SRH New Jersey) की है। जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
SRH New Jersey: हैदराबाद ने लॉन्च की नई जर्सी
आईपीएल के महाकुंभ को शुरू होने में केवल 15 दिन ही बचे हुए। यह सीजन इस बार और भी ज्यादा खास होने वाला है क्योंकि, सभी घरेलू टीम अपने हॉम ग्राउंड पर मुकाबले खेलने वाली है। जहां फैंस की भरपूर भरमार देखने को मिलती है। वहीं इस लीग को देखने के लिए देश-विदेश के फैंस उत्सहित है।
इसी बीच बीच हैदराबाद की फ्रेन्चाइजी ने अपनी पुरानी जर्सी को बदलकर नहीं जर्सी लॉंच (SRH New Jersey) कर दी है। इस वायरल हो रही जर्सी में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान मलिक और हरफनमौला खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर इस फोटो में ऑरेंज रंग की जर्सी में नजर आ रहे है। इस फोटो को SRH के फैन जमकर पसंद कर रहे है।
मारक्रम बने टीम के कप्तान
सााउथ अफ्रीका में बीते कुछ दिन पहले SA20 लीग खेली गई थी। इस लीग की शुरूआत आईपीएल की तर्ज पर की गई थी। जहां भारत की फ्रेन्चाइजियों ने इस लीग पर जमकर पैसा खर्च किया था। वहीं सनराइजर्स इस्टर्न कैप ने इस साल पहली बार खिताबी जीत दर्ज की थी।
इस खिताब को जीताने में कप्तान ऐडन मारक्रम की कप्तानी का बहुत बड़ा योगदान रहा था। जिसका इनाम उन्हें काव्या मारन ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की कमान सौप कर दिया। वह इस साल केन विलियमसन के नहीं होने से टीम को लीड करते हुए नजर आने वाले है।
0 Comments