Ticker

6/recent/ticker-posts

VIDEO: लाइव मैच में पोलार्ड और शाहीन अफरीदी के बीच हुई जमकर जुबानी जंग, तो कायरन ने बल्ले से निकाला गुस्सा

Kieron Pollard Shaheen Video: लाइव मैच में पोलार्ड और शाहीन अफरीदी के बीच हुई जमकर जुबानी जंग, तो कायरन ने बल्ले से निकाला गुस्सा

Kieron Pollard Shaheen Video: PSL  2023 का क्वालीफायर मुकाबला बुधवार की रात लाहौर कलंदर्स औऱ मुल्तान सुल्तान के बीच खेला गया. गौरतलब है कि मोहम्द रिज़वान की अगुवाई वाली मुल्तान सुल्तान ने इस मुकाबले को 84 रनों अपने नाम कर लिया. वहीं इस जीत के साथ मुल्तान सुल्तान PSL 2023 के फाइनल में तीसरी बार अपनी जगह बना चुकी है. वहीं मैच के बीच मुल्तान सुल्तान के धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड और लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी के बीच तीखी बहस हो गई जो अब चर्चा का विषय बनी हुई है.

Kieron Pollard Shaheen Video: शाहीन और पोलार्ड के बीच जुबानी जंग

Kieron Pollard Shaheen Video
Kieron Pollard Shaheen Video

दरअसल जब पोलार्ड बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान पर उतरे तब टीम का स्कोर 10.1 ओवर में 70 रन पर था. वहीं टीम के कप्तान रिज़वान भी धीमी पारी खेल कर पवेलियन की राह लौट गए. इसके बाद बल्लेबाज़ी का मोर्चा कीरोन पोलार्ड ने संभाला उन्होंने अपनी इस पारी में 1 चौके और 6 गगनचुमी छक्के जड़ दिए. पहले उन्होंने लाहौर के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ को 18 वें ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया इसके बाद 19 वां ओवर फेकने आए शाहीन अफरीदी के ओवर में पोलार्ड ने जमकर रन बनाए. इस दौरान पोलार्ड की धुआंधार बल्लेबाज़ी को देखते हुए शाहिन अफरीदी आग बबूला हो गए और दोनो में तीखी बहस शुरू हो गई.

वीडियो हो रहा है वायरल

गौरतलब है कि इस वीडियो को क्रिकेट पाकिस्तान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया है. वीडियो इंटरनेट की दुनिया में तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. लोग जमकर वीडियो को पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. बताते चलें कि क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस (Kieron Pollard Shaheen Video) होना कोई नई बात नहीं है. अक्सर खिलाड़ी मैदान पर ऐसी चीज़े करते हुए नज़र आते रहते हैं.

ऐसा रहा मैच का हाल

psl 2022 multan sultans player tim david covid 19 positive

वहीं बात अगर इस मैच की करें तो पहले बल्ल्बाज़ी करते हुए मुल्तान सुल्तान ने पांच विकेट खोकर 160 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए. मुल्तान के लिए कीरोन पोलार्ड ने तुफानी पारी खेलते हुए 57 रन ठोक डाले. वहीं 161 रनों का पीछा करते हुए लाहौर कलंदर्स की टीम महज 14.3 ओवर 76 रन पर ऑलआउट हो गई. लाहौर के किसी भी खिलाड़ी ने दहांई के आंकड़े को पार नहीं कर पाए. लाहौर कलंदर्स की ओर से सैम बिलिंग ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए थें. अगर लाहौर के PSL 2023 के फाइनल में पहुंचना है तो उसे एलिमिनेटर 2 मे जीत दर्ज करनी होगी.

यह भी पढ़ें: Kieron Pollard की जगह Mumbai Indians में ले सकते हैं 3 विस्फोटक खिलाड़ी, एक ने तो विश्व कप में मचाया था जमकर कोहराम


Post a Comment

0 Comments