
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ खिलाड़ी मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc Injury Video) शुरुआती दो मुकाबलों का हिस्सा नहीं बन सके। चोटिल होने के कारण उन्हें नागपुर और दिल्ली टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा था। लेकिन इंदौर टेस्ट मैच से पहले उन्होंने जल्द से जल्द रिकवर किया और टीम में वापसी की। लेकिन होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में गेंदबाजी करते हुए उन्हें एक बार फिर चोट का सामना करना पड़ा। इस दौरान वो लहूलुहान नजर आए, इसका अंदाजा वीडियो को देखकर लगा सकते हैं।
Mitchell Starc Injury Video: रिकवर होने के बाद मिचेल स्टार्क फिर हुए चोटिल

भारत के खिलाफ बोर्ड गावस्कर ट्रॉफी 2023 शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को तगड़ा झटका लगा था। क्योंकि टीम के धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोटिल होने के कारण नागपुर और दिल्ली टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान उनकी उंगली पर चोट लग गई थी और शुरुआती दो मुकाबलों नहीं खेल सके थे। हालांकि, तीसरे टेस्ट मैच से पहले उन्होंने रिकवर किया और प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई। लेकिन टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान उनके एक बार फिर बाएं हाथ की उंगली पर चोट लग गई।
दरअसल, भारत की दूसरी पारी में गेंदबाजी की शुरुआत करने के लिए स्टार्क आए। उन्होंने पहले ओवर की पांचवीं गेंद रोहित को डाली और इस दौरान उनके चोट लग गई। जिसके बाद अपनी उंगली से निकलते खून को पजामे पर पोंछते हुए नजर आए। वहीं, अब इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। और फैंस इस इमोशनल वीडियो को देखने के बाद कंगारू गेंदबाज को काफी सहानुभूति और सम्मान दे रहे हैं।
Mitchell Starc Injury Video: चोटिल होने के बाद भी दर्द में की गेंदबाजी
— Nitin Kumar (@NitinKu29561598) March 2, 2023
0 Comments