Ticker

6/recent/ticker-posts

“कागज पर हीरो, मैदान पर जीरो”, WPL में RCB को मिली लगातार चौथी हार, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

"कागज के हीरो, मैदान पर जीरो", WPL में RCB को मिली लगातार चौथी हार, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का आठवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया। शुक्रवार यानी 10 मार्च को हुए इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम ने सिर्फ 138 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में यूपी की सलामी जोड़ी ने ही निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया। ये आरसीबी की लगातार चौथी हार रही। टीम के इस प्रदर्शन ने फैंस को काफी निराश किया। जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते दिखे।

WPL 2023: RCB  के हाथों लगी लगातार चौथी हार

WPL 2023

मुंबई के ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम में स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर 19.3 ओवरों में 138 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्स की सलामी जोड़ी ने ही निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया। बैंगलोर की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही फ्लॉप हुई। जहां बल्लेबाजी में सोफिया और पेरी के अलावा किसी का बल्ला नहीं चला, वहीं गेंदबाजी में कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं निकाल सका।

टॉस भले ही स्मृति ने जीता, लेकिन यूपी के वॉरियर्स ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन कर मैच ही अपने नाम कर लिया। इस मैच में टीम की 10 विके से जीत हुई। बैंगलोर की इस मैच में ये लगातार चौथी हार रही, जिसने फैंस को काफी दुख पहुंचाया। इसी वजह से ये फैंस सोशल मीडिया पर कप्तान समेत टीम की क्लास लगाते हुए दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें: “RCB की पनौती का असर है”, WPL में लगातार 4 पारियों में फ्लॉप हुईं स्मृति मंधाना, तो सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक

यह भी पढ़ें: ‘निकल गई हवा..’ मुंबई के सामने दिल्ली कैपिटल्स मात्र 105 रनों पर हुई ढ़ेर, तो फैंस ने जमकर लिए मजे

RCB vs UUP: बैक टू बैक चौथी हार के बाद बैंगलोर को करना पड़ा ट्रोलिंग का सामना


Post a Comment

0 Comments