Ticker

6/recent/ticker-posts

“जोड़िया तोड़ना इनका पैशन है”, Shardul Thakur ने बैक टू बैक झटके 3 विकेट, सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर की तारीफ

Shardul Thakur Meme

WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को हमेशा से ही बड़ी साझेदारी में सेंधमारी करने के लिए जाना जाता है। एक बार फिर उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे वनडे मैच में  शानदार गेंदबाजी करके 7 ओवर में 3 विकेट झटक लिए हैं।

मेजबान टीम विंडीज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 311 रन बनाए हैं। निकोलस पूरन की अगुवाई वाली टीम और भी बड़े आंकड़े तक पहुंच सकती थी अगर शार्दूल ठाकुर अपने मैजिकल स्पेल में 3 विकेट नहीं चटकाते।

Shardul Thakur ने झटके 3 महत्वपूर्ण विकेट

Image

टॉस अपने नाम करने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम के 2 दिग्गज बल्लेबाज शाई होप और निकोलस पूरन 130 के संयुक्त स्कोर पर 3 विकेट गंवाने के बाद एक मजबूत स्थिति में पहुँचने वाली थी। दोनों बल्लेबाजो के बीच 100 से भी अधिक रनों की साझेदारी हो गई थी। निकोलस पूरन एक छोर से ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे।

ऐसे में शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 44वें ओवर में आकर विंडीज कप्तान को चलता किया। इसके बाद उन्होंने घातक बल्लेबाज रोवमन पॉवेल और शतकवीर शाई होप का विकेट भी अपने खाते में जोड़ा। शार्दूल के इस स्पेल के बाद विंडीज सिर्फ 311 रन बनाने में कामयाब हो पाई है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी तारीफ करना शुरू कर दिया है।

सोशल मीडिया पर जमकर हुई Shardul Thakur की तारीफ


Post a Comment

0 Comments