
WI vs IND: त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में जारी वेस्टइंडीज बनाम भारत दूसरे वनडे मैच में शार्दूल ठाकुर ने निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को चकमा देकर आउट किया। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद कैरिबियाई कप्तान ने हाथ खोलने का निर्णय किया था। लेकिन उनके द्वारा आक्रमण शुरू करने से पहले ही लॉर्ड शार्दूल ठाकुर ने एक तेज रफ्तार यॉर्कर गेंद से पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
Nicholas Pooran की तूफ़ानी पारी शार्दूल ने समाप्त की
130 के स्कोर पर विंडीज टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे, कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और शाई होप ने एक साथ मिलकर एक ऐसी साझेदारी बनाई जिससे वेस्टइंडीज को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। शार्दूल ठाकुर के द्वारा निकोलस पूरन ने होप के साथ मिलकर आउट से चौथे विकेट के लिए 126 गेंदों में 117 रन जोड़े। ऐसे में ये जोड़ी मैच को टीम इंडिया से दूर लेकर जा रही थी। लेकिन शार्दूल ठाकुर की धारदार गेंद ने निकोलस पूरन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
विंडीज टीम की पारी के 34वें ओवर की चौथी गेंद पर पूरन ने स्टंप्स के ऑफ साइड की तरफ जाकर एक चौका लगाने की कोशिश की। इसी दौरान शार्दूल ठाकुर ने चालाकी से लेग स्टंप पर गेंद फेंकी जिससे पूरन संपर्क करने चूक गए और गेंद उनके लेग-स्टंप से टकरा गई, जिससे निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की की खतरनाक पारी समाप्त हो गई। इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
यहां देखें वीडियो –
A devastating blow for the Windies as @nicholas_47 walks away! @imShard bags the crucial wicket.
Watch the India tour of West Indies LIVE, only on #FanCode
https://t.co/RCdQk1l7GU@BCCI @windiescricket#WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/VQ2r4u92u2
— FanCode (@FanCode) July 24, 2022
0 Comments