Ticker

6/recent/ticker-posts

WI vs IND: तीसरे ODI में बारिश बिगाड़ सकती है मैच का रोमांच, जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का हाल?

WI vs IND

WI vs IND के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 27 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। भारत पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुका है। जहां एक तरफ टीम इंडिया तीसरा मैच जीतकर क्लीन स्वीप करने की पूरी कोशिश करेगी, वहीं दूसरी तरफ मेजबान टीम भी मैच जीतकर सीरीज में अपनी पहली जीत हासिल करना चाहेगी। आइए जानते हैं तीसरे मैच (WI vs IND) से पहले क्या होगी इस मैच में मौसम और पिच की भूमिका….

WI vs IND 3rd ODI: ऐसा होगा मौसम का मिजाज

WI vs IND

वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीसरे मैच से पहले अगर मौसम की बात करें तो वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 27 जुलाई (बुधवार) को पोर्ट ऑफ स्पेन के शहर त्रिनिदाद का तापमान दिन के दौरान 29 डिग्री सेल्सियस और रात में 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बादल गरजने की संभावनाएं हैं। बारिश की संभावना दिन में 73% और रात में 43% है। इसलिए, WI vs IND तीसरा ODI बारिश से प्रभावित हो सकता है। दिन में ह्यूमिडिटी 75 फीसदी के आसपास और रात में 85 फीसदी तक रहेगी।

WI vs IND: पिच पर किसका होगा दबदबा

wi vs ind

वहीं अगर पिच की बात की जाए तो ये पिच गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों के भी पक्ष में रहती है। इस मैदान में बल्ले के साथ गेंद से भी करारी टक्कर देखने को मिलेगी। जैसे की अब तक के हुए मुकाबलों में देखने को मिला है। इस पिच पर हमेशा स्पिनरों का दबदबा रहा है। लेकिन, अगर तेज गेंदबाजों में वेरिएशन है तो वे विकेट लेने में भी मदद करेंगे।

पहले मैच में भारत के तेज गेंदबाजों ने 4 विकेट लिए, जबकि दूसरे मैच में दोनों टीमों के पेसर ने 9 विकेट चटकाए थे। वहीं पहले मैच में स्पिनर को 2 सफलता हासिल हुई थी और दूसरे मैच में 4 विकेट ली। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि बल्ले और गेंद के बीच एक समान खेल देखने जाएगा। इसके अलावा यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि दोनों पक्षों का मध्यक्रम स्पिन से कैसे निपटता है।


Post a Comment

0 Comments