
भारत बुधवार यानी 27 जुलाई 2022 को शाम 7:00 बजे IST के क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ खेलेगा। भारत ने पहले 2 मैच जीते और इसी के साथ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 2-0 से जीत ली है। ऐसे में अब टीम के कप्तान तीसरे मैच में कुछ अन्य खिलाड़ियों को मौके देने और अपनी बेंच स्ट्रेंथ को और परखने की कोशिश करेंगे।
दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने भी इस सीरीज में दोनों मैच हारने के बावजूद प्रभावशाली क्रिकेट खेला। हालांकि वे T20I श्रृंखला में आगे बढ़ने से पहले एकदिवसीय सीरीज में जीत की तलाश करेंगे। तीसरे मैच (WI vs IND) में होने वाली भिड़ंत से पहले जानिए इस मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी….
WI vs IND: दोनों टीमों के बीच होगी बराबर की टक्कर
वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीसरे वनडे मैच में कांटे की टक्कर होने वाली है। सीरीज के पहले मुकाबले से दोनों टीमों के बीच बराबर देखने को मिली है। हालांकि बाजी हर बारी भारतीय टीम ने ही मारी है। सीरीज के हुए अब तक के दो मुकाबले में दोनों टीमों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से ज्यादा के रन का स्कोर बनाया है।
जहां विंडीज़ टीम ने पहला मैच 3 रन से हारा, वहीं दूसरा मैच मेहमान टीम ने 3 विकेट से अपने नाम किया। एक तरफ भारतीय टीम इस सीरीज का अंत आखिरी मुकाबला जीतकर चाहेगी, तो दूसरी ओर वेस्टइंडीज T20I श्रृंखला में आगे बढ़ने से पहले एकदिवसीय श्रृंखला में जीत की तलाश करेंगे। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखना तय है।
WI vs IND: ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
फैंस भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले तीसरे मुकाबले के लिए बहुत एक्साइटिड हैं। टीम इंडिया भले ही सीरीज जीत गई हो लेकिन भारतीय फैंस चाहेंगे कि भारतीय टीम आखिरी मैच जीतकर सीरीज का अंत करे, तो दूसरों ओर कैरेबियाई फैंस को उम्मीद होगी की मेजबान टीम सीरीज में अपनी पहली जीत खोजे। इस मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ-साथ फैंस के लिए मौसम के बारे में जानना भी जरूरी है। क्योंकि मौसम कब मैच में अपनी टांग अड़ा दें ये कहना मुश्किल है!
अगर मौसम के हाल की बात करें तो वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 27 जुलाई (बुधवार) को पोर्ट ऑफ स्पेन के शहर त्रिनिदाद का तापमान दिन के दौरान 29 डिग्री सेल्सियस और रात में 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बादल गरजने की संभावनाएं हैं। बारिश की संभावना दिन में 73% और रात में 43% है। इसलिए, WI vs IND तीसरा ODI बारिश से प्रभावित हो सकता है। दिन में ह्यूमिडिटी 75 फीसदी के आसपास और रात में 85 फीसदी तक रहेगी।
WI vs IND: किसके हक में होगी पिच
वेस्टइंडीज और भारत के बीच बुधवार को होने वाले तीसरे वनडे मैच से पहले स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये पिच गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों के भी पक्ष में रहती है। इस मैदान में बल्ले के साथ गेंद से भी करारी टक्कर देखने को मिलेगी। जैसे की अब तक के हुए मुकाबलों में देखने को मिला है। इस पिच पर हमेशा स्पिनरों का दबदबा रहा है। लेकिन, अगर तेज गेंदबाजों में वेरिएशन है तो वे विकेट लेने में भी मदद करेंगे।
पहले मैच में भारत के तेज गेंदबाजों ने 4 विकेट लिए, जबकि दूसरे मैच में दोनों टीमों के पेसर ने 9 विकेट चटकाए थे। वहीं पहले मैच में स्पिनर को 2 सफलता हासिल हुई थी और दूसरे मैच में 4 विकेट ली। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि बल्ले और गेंद के बीच एक समान खेल देखने जाएगा। इसके अलावा यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि दोनों पक्षों का मध्यक्रम स्पिन से कैसे निपटता है।
WI vs IND: दोनों टीमों के बीच गए ODI हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज ने अब तक 138 वनडे मैच खेले हैं। भारत ने 69 मैच जीते हैं जबकि कैरेबियाई टीम 63 मैचों में विजेता बनी है। अन्य 6 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला या तो टाई में समाप्त हो गया या छोड़ दिया गया। पिछले 4 साल में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 17 वनडे मैच खेले हैं। हाल के वर्षों में वेस्टइंडीज पर भारत का दबदबा रहा है। भारत ने 13 मैच जीते हैं, जबकि वेस्टइंडीज केवल 2 जीत ही हासिल कर पाया है। ऐसे में संभावनाएं हैं कि भारतीय टीम सीरीज का आखिरी मैच अपने नाम करेगी।
Stats | Matches | WI Won | IND Won | Tie |
Overall | 138 | 63 | 69 | 2 |
At Queen’s Park Oval, Trinidad | 18 | 7 | 10 | 0 |
In the last 5 matches | 5 | 0 | 5 | 0 |
In West Indies | 41 | 20 | 18 | 0 |
WI vs IND: कहां देख सकते हैं ये मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मौजूदा सीरीज के तीसरे वनडे में आमना-सामना होगा। WI vs IND तीसरा वनडे 27 जुलाई (बुधवार) को खेला जाना है। भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम 7 बजे पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। आपको बता दें कि पहले वनडे का सीधा प्रसारण DD Sports पर होगा। वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Fan Code App पर होगी।
WI vs IND: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
वेस्टइंडीज टीम: शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती और जेडन सील्स।
0 Comments