Ticker

6/recent/ticker-posts

पूरे करियर के दौरान फ्लॉप रहे यह 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन सिर्फ 1 पारी से आज भी किया जाता है याद

Dinesh Karthik - Team India

Team India: भारत में क्रिकेट के प्रति जितना जुनून है शायद ही किसी और देश में हो. प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए करोड़ों क्रिकेटर दिन रात मेहनत करते हैं लेकिन किसी किसी को ही भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में शामिल होने और खेलने का मौका मिलता है. जिन खिलाड़ियों को मौका मिल भी जाता है उनका करियर कितना लंबा होगा ये भी क्रिकेट की तरह ही अनिश्चित माना जाता है.

लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में आए हैं जिनका करियर तो बेशक छोटा रहा है लेकिन उन्होंने अपने करियर के दौरान एक ऐसी पारी खेली है जिसके दम पर आज तक क्रिकेट फैंस उनको याद रखे हुए हैं. हम ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में आपको इस आर्टिकल में बता रहे हैं.

मोहम्मद कैफ

There was trend that India would qualify for final but lose the title: Kaif revisits NatWest 2002 victory | Cricket News – India TV

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन फिल्डर माने गए मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का अंतराष्ट्रीय करियर सिर्फ 6 साल का था. 2000 से 2006 के बीच कैफ ने भारत की ओर से 13 टेस्ट और 125 वनडे मैच खेले. टेस्ट में 1 शतक लगाते हुए 624 और वनडे में 2 शतक सहित 2,753 रन उनके नाम दर्ज हैं.

पूरे करियर के दौरान अपनी चुस्त फिल्डिंग के लिए मशहूर रहे कैफ (Mohammad Kaif) ने 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 87 रनों की पारी खेल न सिर्फ खिताब भारत के नाम कराया था बल्कि 326 रनों के रिकॉर्ड को पाने का कारनामा भी किया था. करियर के दौरान कई अच्छी पारियां खेलने के बावजूद आज भी कैफ की पहचान वही 87 रनों की पारी है.


Post a Comment

0 Comments