
IPL 2023 में खेलने वाले टीम इंडिया (Team India) खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगमी वनडे विश्व कप 2023 को लेकर बड़ा फैसला लिया है. जिसमें कुछ खिलाड़ी सभी मैचों में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. क्योंकि तकरीबन दो- ढ़ाई महीने चलते IPL 2023 के 16वें सीजन में टीम इंडिया के अधिकांश खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.
इस दौरान प्लेयर्स को इंजरी होने का खतरा सबसे अधिक होता है. उससे से बचाने के लिए जय शाह ने फ्रेंचाइंजियों के साथ मिलकर एक रोड़ मेप तैयार किया. जिसमें टीम इंडिया के यह अहम और सीनियर खिलाड़ी आईपीएल के सभी मैच नहीं खेल सकेंगे. चलिए जानते हैं उन 5 प्लेयर्स के बारे में…
1. जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को डेथ ओवरों में टीम इंडिया (Team India) रीढ कहा जाता है. वह दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है. लेकिन जस्सी इंजरी के चलते भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं. वह चोट के चलते एशिया कप और टी 20 विश्व कप नहीं खेल सके थे. बुमराह आईपीएल में मुंबई की टीम के लिए खेलते हैं.
अगर वह 16वें सीजन के दौरान तक ठीक हो जाते हैं तो जय शाह के एक फैसले के बाद IPL 2023 में सभी मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. अगर टीम को लगता है कि उन्हें आराम दिए जाने की जरूरत हो तो उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है. फैंचाइजी सभी मैच खेलने के लिए गेंदबाज पर दवाब नहीं बना सकती है.
0 Comments