
विश्व की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की शुरूआत अगले महीने यानी 31 मार्च से होने जा रही है। इस लीग का पहला मुकाबला पिछले सीजन गत विजेता गुजरात टाइटंस और 4 बार की चैम्पियन टीम चैन्नई सुपर किंग्स के होने वाला है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा है।
लेकिन, इससे पहले आईपीएल की फ्रेन्चाजियों ने अपने-अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। वहीं सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) ने साउथ अफ्रीकी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और SA20 लीग में टीम को चैम्पियन बनाने वाले खिलाड़ी ऐडन माक्रम को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। हालांकि, उनकी जगह तीन भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी थे जो कप्तानी के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। जिन्हें कप्तानी नहीं सौप कर टीम मैनेजमेंट ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है।
भुवनेश्वर कुमार

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार गेंद को पिच के दोनों तरफ स्विंग कराने के लिए जाने जाते है। वह आईपीएल में सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से खेलते है। वहीं वह इस टीम के सबसे सीनियर गेंदबाज भी है। क्रिकेट के नजरिए से देखे तो उन्हें खेल का बहुत अनुभव है।
उन्होंने आईपीएल में कुल 146 मुकाबले खेल है। इस दौरान भुवि ने 7.30 की शानदार इकॉनोमी रेट से कुल 154 विकेट चटकाए है। वह इस टीम के बेहतरीन गेंदबाज भी नहीं बल्कि उम्र में काफी ज्यादा बड़े है। हालंकि, उन्हें कप्तान नहीं बनाकर टीम मैनेजमेंट ने विदेशी खिलाड़ी पर विश्वास जताया है। गौरतलब है कि भुवि बहुत लंबे समय से हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर रहे है।
0 Comments