भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने सीरीज का विजयी आगाज किया है। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आई थी। लेकिन टीम इंडिया (Team India) का एक मैच विनर खिलाड़ी पहले टेस्ट मुकाबले का हिस्सा नहीं बन सका था। चोटिल होने के कारण उन्हें इस मुकाबले से दूर रखा गया था। इसी बीच अब खबर आ रही है कि ये खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी फिट नहीं हो पाया है।
Team India को दूसरे टेस्ट से पहले लगा बड़ा झटका
9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आगाज हो चुका है। नागपुर में पहला मुकाबला खेला गया जिसको मेजबान टीम ने महज तीन ही दिनों में जीत लिया। भले ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर मैच जिताने में अहम योगदान दिया हो, लेकिन मिडिल ऑर्डर में टीम को बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की काफी कमी खली। अय्यर चोटिल होने के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे। बैक में चोट लगने के चलते उन्हें मैच से दूर रखा गया था। इसके बाद फैंस इसका इंतजार कर रहे थे कि कब अय्यर टीम में वापसी करेंगे? जिसके बाद अब इसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।
चोटिल होने के कारण रहा Team India से दूर
पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई नियमित ओवरों की सीरीज के दरमियान अय्यर की पीठ में चोट लग गई थी। जिसके कारण वह नागपुर टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन सका था। लिहाजा वह अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। इसी बीच अब उनकी हेल्थ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक,अय्यर फिलहाल एनसीए रिहैब से गुजर रहे हैं। लेकिन उन्हें अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए बीसीसीआई द्वारा तय किए गए मानदंडों पर खरा उतरना होगा। जिसके लिए उन्हें अपनी फिटनेस साबित करने क लिए एक घरेलू मैच खेलना होगा।
इस दिन करेगा ये खिलाड़ी Team India में वापसी
गौरतलब यह है कि खबरें है कि श्रेयस अय्यर को रणजी चैंपियन मध्य प्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच एक से पांच मार्च तक खेले जाने वाले ईरानी कप मैच को खेलने के लिए कहा जा सकता है। नतीजतन, अय्यर के लिए दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध होना मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं, अगर श्रेयस इस मैच का हिस्सा नहीं बनते हैं तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया जा सकता है। नागपुर टेस्ट मैच में भी श्रेयस की जगह कप्तान रोहित शर्मा ने अंतिम ग्यारह में सूर्या को मौका दिया था और ये उनका डेब्यू मैच भी रहा। हालांकि, वह अपने डेब्यू मुकाबले में खुद को साबित करने में नाकाम रहे।
0 Comments