
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने पहले मैच में कंगारूओं पर पारी और 132 रनों से जीत हासिल की थी। इसके बाद दिल्ली में खेले गए टेस्ट में 6 विकेट से करारी हार थमाई थी। इस दोनों जीत के साथ भारत की टीम श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में बुरी तरह से पिछड़ चुकीं है।
इसी कड़ी में पैट कमिंस और टीम मैनेजमेंट के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के स्टार बायें हाथ के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) पूरी सीरीज से बाहर हो सकते है। ऐसे में सीरीज के बाकी के बचे हुए मैच में उनका खेलना नामुनकिन माना जा रहा है।
सलामी बल्लेबाज हुए टीम से बाहर

ऑस्ट्रेलिया टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में झटके लगना बंद नहीं हो रहा है। दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से मेहमान टीम के बल्लेबाजो के परखच्चे उड़ा कर रख दिए थे। इसी बीच में सिराज ने डेविड वॉर्नर (David Warner) के ऊपर बाउंसर गेंदो की बरसात कर दी थी। इसी दौरान उन्हें कुछ गेंद हेलमेट में यानी सिर में भी जाकर लगी थी।
इसके तुरंत बाद बीच मैदान में फिजियो को उनका हाल चाल पूछने के लिए आना पड़ा था। हालांकि, इसके बाद वह दोबारा मैदान में खेलते हुए नजर आए थे। लेकिन, इसके बाद शमी ने उन्हें (David Warner) आउट कर पवेलियन भेज दिया था। बल्लेबाजी के समय गेंद सिर पर लग जाने के कारण वह क्रीज पर बैटिंग करते समय असहज होते हुए दिखा दिए थे। इसके बाद खबर आई की वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए है।
David Warner ने दूसरी पारी में नहीं की बल्लेबाजी

भारत के खिलाफ दूसरे मैच की दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर (David Warner) बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर नहीं उतर सके थे। हालांकि, वह ड्रेसिंग रूम में जरूर देखे गए थे। लेकिन, वह पहली और दूसरी पारी में फिल्डिंग करने मैदान पर नजर नहीं आ सके थे।
उनके स्थान पर बायें हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू रेन्शू फिल्डिंग और बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे। वार्नर ने दो मैचो की तीन पारियों में महज 26 रन बनाए है। इस पूरी सीरीज में वह अपने बल्ले से रन बनाने में विफल रहे है। इसी बीच यदि वह बाकी के बचे हुए मैचो में नहीं खेलेंगे तो टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए यह किसी बड़े सदमें से कम नहीं होगा।
0 Comments