Ticker

6/recent/ticker-posts

RCB का नाम सुनते ही भड़के विराट कोहली, फैंस से की IPL से ऊपर देश को रखने की मांग, वायरल हुआ VIDEO

331464950 768375638339737 7195981952672015866 n

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए फैंस की दीवानगी किसी से भी छिपी हुई नहीं है। प्रशंसक उनका ध्यान अपनी और खींचने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार होते हैं। ऐसा ही कुछ दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच में देखने को मिला। जहां स्टेडियम में मौजूद दर्शक किंग कोहली का अटेंशन पाने के लिए आरसीबी के नारे लगाते हुए सुनाई दिए। लेकिन उनके ये नारे सुन कोहली बिल्कुल खुश हुए नहीं हुए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

Virat Kohli का रिएक्शन हुआ वायरल

Virat Kohli

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को देखने के लिए हजारों लोग आए हुए थे। इसी बीच भारतीय टीम की फील्डिंग के दौरान विराट कोहली की अटेंशन पाने के लिए फैंस जोर-जोर से आरसीबी के नारे लगाने लगे। लेकिन उनके इन नारों से वह बिल्कुल भी खुश नहीं हुए और उन्होंने फैंस से आरसीबी-आरसीबी चिल्लाने से मना कर दिया। उन्होंने दर्शकों से गुजारिश की वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ना चीयर करें। बल्कि टीम इंडिया चिलाएं।

Virat Kohli के रिएक्शन का वीडियो हुआ वायरल

Virat Kohli

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि जब विराट कोहली ने सुना की दर्शक आरसीबी-आरसीबी चिल्ला रहे हैं तो उन्होंने तुरंत उनको चुप होने के लिए कहा। उन्होंने इशारों में उन्हें आरसीबी के लिए चीयर करने से मना किया। इतना ही नहीं उन्होंने जर्सी पर लिखे इंडिया की तरफ उंगली करते हुए कहा कि वह भारत-भारत के नारे लगाए। उनकी इस ख्वाहिश को फैंस ने माना और टीम इंडिया के नारे लगाने लगे। जैसे ही पूर्व भारतीय कप्तान ने ये सुना तो वह काफी खुश नजर आए। वहीं, अब विराट कोहली के इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसको पसंद भी कर रहे हैं।

IND vs AUS: क्या रहा मुकाबले का हाल?

IND vs AUS: Ravindra Jadeja

वहीं, अगर दूसरे मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम की पहली पारी में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ नाइंसाफी हुई। खराब फील्डिंग के चलते वह टीम के लिए 44 रन की पारी ही खेल सके। जबकि दूसरी पारी में वह 20 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए। हालांकि, रवींद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन के बदौलत टीम ने ये मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। इससे पहले मैच में टीम की एक पारी और 132 रन से जीत हुई थी। वहीं, अब दोनों टीमों का आमना-सामना 1 मार्च को इंदौर में होगा।


Post a Comment

0 Comments