Smriti Mandhana: क्रिकेट प्रेमी जिस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो दिन आ गया है। सोमवार यानी 13 फरवरी को ऐतिहासिक विमेंस प्रीमियर लीग का पहला ऑक्शन शुरू हो चुका है। ऑक्शन के लिए कुल 409 महिला खिलाड़ियों ने अपना नाम पंजीकृत कराया है। नीलामी में अब तक कई खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई है। इस बीच, भारतीय क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को अपने खेमे में शामिल करने के लिए कई फ्रेंचाइजी दिलचस्पी लेती दिखाई दीं। लेकिन इस बीड की विजेता RCBW रही।
Smriti Mandhana को खरीदने के लिए RCBW ने खेला बड़ा दांव
क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार हो रहा है जब विमेंस प्रीमियर टी20 लीग का आयोजन किया जा रहा है। ये भारतीय टूर्नामेंट मशहूर टी20 लीग आईपीएल की तरह ही है। फैंस कई अरसों से महिला आईपीएल का इंतजार कर रहे थे। लिहाजा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2023 से इस लीग का आगाज कर दिया है। वहीं, सोमवार यानी 13 फरवरी को इस महाकुंभ का ऑक्शन हुआ।
कई खिलाड़ियों पर दांव लगाए गए। इन्हीं में से एक रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना। स्मृति 50 लाख के बेस प्राइस पर इस ऑक्शन में उतरी थी। लेकिन मुंबई और बैंगलोर की बीडिंग वॉर के चलते उनकी कीमत करोड़ों में हो गई। हालांकि, इस जंग को जीतने वाली RCBW रही, जिन्होंने 3.40 करोड़ रुपए की रकम देकर स्मृति को अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
ऐसा रहा है Smriti Mandhana का क्रिकेट करियर
भारतीय क्रिकेट टीम की धांसू सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) अपनी तेजतर्रार बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बूते भारत ने कई मुकाबले भी जीते हैं। जिसके बाद उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की की और टीम इंडिया के कप्तान के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही है। स्मृत ने अब तक 112 टी20 मुकाबले खेलते हुए 2652 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 123.12 का रहा है। बता दें कि भारत की इस ओपनर का नाम मार्की प्लेयर्स के सेट में शुमार है।
बेस प्राइस- 50 लाख
मिलने वाली राशि- 3.40 Cr
खरीदने वाली टीम- RCBW
0 Comments