टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को हराने का बाद रिलेक्स मूड में नजर आ रहे हैं. यह मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला गया था. जिसमें भारतीय टीम ने मेहमान टीम कीवी को 6 विकेट से शिकस्त देकर 3 मैचों की सीरीज पर 1-1 की बराबरी कर ली है.
वहीं इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले मिले 2 दिन के गैप में खिलाड़ियों ने शाहरूख खान की फिल्म पठान का लुफ्ट उठाया. लेकिन यह बात काफी फैंस को रास नहीं आई और सोशल मीडिया पर #boycottteamindia ट्रेंड करने लगा. जिसके जरिए यूजर्स टीम इंडिया के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
Team India के खिलाड़ियों को ‘पठान’ फिल्म देखना पड़ा भारी
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 4 साल के लंबे ब्रेक के बाद ‘पठान’ (Pathaan) से सिल्वर स्क्रीन पर शानदार कमबैक किया. उनकी यह फिल्म रिलीज होने से पहले काफी सुर्खियों में रही थी. जिसे लेकर बायकॉट ने ‘पठान’ नहीं देखने का अभियान भी चलाया था. लेकिन उनकी यह नफरत भरी मुहिम को लोगों प्यार से मुंह तोड़ जवाब दिया है.
जिसकी वजह से फिल्म ‘पठान’ रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. रिलीज के छह दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ से ज्यादा बटोर लिए हैं. 7वें दिन भी ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. ऐसे में भला टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी इस बेहतरीन फिल्म को देखने से वंचित रह जाते हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1 फरवरी को खेले जाने वाले 3 टी20 मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने इस फिल्म का लुत्फ उठाया. मूवी देखने के बाद खिलाड़ियों की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
जिसमें सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल , कुलदीप यादव, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव नजर आ रहे हैं. लेकिन यह बात सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को पसंद नहीं आई और देखते ही देखते टीम इंडिया (Team India)पर #boycottteamindia ट्रेंड करने लगा. जिसमें फैंस भारतीय खिलाड़ियों पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस ने खिलाड़ियों पर निकाली भड़ास
They all should punish with ban of 2 years atleast
— Vikram (@Vikram_7777777) January 31, 2023
Gems of bollywood on the way with how Indian cricket team and players are anti national. Boycott team india
— Rohit.Bishnoi (@The_kafir_boy_2) January 31, 2023
Ab boycott gang team india ko boycott krk sadak pr le aayenge #BoycottTeamIndia
— Himanshu Raj (@Raj88Himanshu) January 31, 2023
#BoycottTeamIndia is all I can say
— Rohit.Bishnoi (@The_kafir_boy_2) January 31, 2023
Not my team .
— naam me kya rakha (@gummnaammm) January 31, 2023
Inn sabko team se nikaal do
— nishant d (@nishantdylan) January 31, 2023
— Vikrant (@Vikrant171987) January 31, 2023
Paavam sanghis going to boycott indian team as they saw pathaan
— athul joju (@athuljoju) January 31, 2023
यह भी पढ़ें: RCB को ट्रॉफी जिताने वाला मिला मैच विनर खिलाड़ी, रणजी ट्रॉफी में 26 विकेट लेकर गेंद से मचा रहा है तबाही
0 Comments