
Chetan Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपने एक इंटरव्यू से भूचाल ला दिया है. चेतन शर्मा ने (Chetan Sharma) जी न्यूज को दिए इस इंटरव्यू में भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी ऐसी-ऐसी बातों का खुलासा किया है जो किसी भी भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए काफी नई हैं और अविश्वसनिय है. दरअसल, चेतन शर्मा (Chetan Sharma) जब जी न्यूज के रिपोर्टर से बात कर रहे थे तब उन्हें पता नहीं था कि उनके आस पास हिडेन कैमरा लगा हुआ है और वे भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हालात पर बोलते चले गए और अब उसी वीडियो ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है.
रोहित, विराट, इंजरी, इंजेक्शन पर बोले चेतन
चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने हिडेन कैमरे के सामने जो कहा उसके संपादित अंश, “रोहित मेरे बच्चे की तरह है और घंटों मुझसे बात करता है. हार्दिक मुझसे मिलने आता है, उमेश यादव और दीपक हु्डडा भी हाल में मिलने आए थे. खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बनाने और बचाए रखने के लिए इंजेक्शन का सहारा लेते हैं, इंजरी और आराम के नाम पर खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जाता है. ईशान किशन के दोहरे शतक ने तीन खिलाड़ियों का वनडे करियर खतरे में डाल दिया था इसलिए उन्हें अगले वनडे मैचोंं मे मौका नहीं दिया गया. संजू सैमसन को टीम में रखने के लिए दबाव रहता है.”
जा सकती है कुर्सी
चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने अपने इंटरव्य़ू में विराट-गांगुली विवाद और रोहित-विराट झगड़े पर भी बात की है. चेतन शर्मा के इस खुलासे के बाद बीसीसीआई सकते में है. चेतन शर्मा को उनके पद से हटाया जाना अब तय माना जा रहा है क्योंकि शायद ही कोई खिलाड़ी या ऑफिशियल उनके साथ काम करना चाहेगा. शर्मा को हटाने पर फैसला बीसीसीआई के सचिव जय शाह लेंगे. बता दें कि जनवरी 2023 में ही चेतन शर्मा को लगातार दूसरी बार बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता बनाया था.
ट्वीटर पर ट्रोल हो रहे चेतन शर्मा
इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ट्वीटर पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. भारतीय क्रिकेट फैंस ट्वीटर अलग अलग मीम बनाकर उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.
Next meeting between Chetan Sharma and Jay Shah pic.twitter.com/ynsnSQASs6
— J
(@jaynildave) February 14, 2023
Only Virat fans like this video
#GameOver #BCCI "Chetan Sharma" #ViratKohli pic.twitter.com/ltrdfNSoCl
— Ved Prakash bhatt (@ImVedBhatt) February 14, 2023
Chetan Sharma sting operation would me Climax & Turning point for Virat Kohli's Biopic
pic.twitter.com/ANat6ecsVR
— Verot Choli (@VerotCholi) February 14, 2023
Scenes when Chetan Sharma goes away pic.twitter.com/WtFvSGfpG2
— Shubham Goel (@shubhamg23) February 15, 2023
scenes inside chetan sharma house pic.twitter.com/kWYHNPGooJ
— sudhanshu' (@whoshud) February 14, 2023
0 Comments