Chetan Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बीच भारतीय क्रिकेट में एक नया बवंडर खड़ा हो गया है जिसने भारतीय क्रिकेट में तूफान ला दिया है. इस बवंडर के बाद भारतीय क्रिकेट से कई लोगों की विदाई तय है और इसकी शुरुआत बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) से शुरु होगी. अब आप सोच रहे होंगे कि हाल ही में दूसरी बार मुख्य चयनकर्ता की कुर्सी संभालने वाले चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने ऐसा क्या कर दिया है जिससे उनकी कुर्सी पर खतरा आ गया है. तो आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट में जिस बवंडर की बात हम कर रहे हैं उसे चेतन शर्मा ने ही फोड़ा है.
स्टिंग ऑपरेशन में फंसे Chetan Sharma
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) एक स्टिंग ऑपरेशन में फंस गए हैं. जी न्यूज द्वारा किए गए इस स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने ऐसे ऐसे खुलासे किए हैं जिसने भारतीय क्रिकेट की नींव हिला दी है तथा खुद चेतन के साथ मौजूदा दौर के कई खिलाड़ियों के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जी न्यूज के रिपोर्टरों के साथ भारतीय क्रिकेट की आंतरिक जानकारियां साझा करते हुए शर्मा ये भूल गए कि उनके आस-पास हिडेन कैमरा लगा हुआ है और शर्मा यहीं फंस गए.
रोहित शर्मा मेरे बच्चे की तरह
हिडेन कैमरे के सामने चेतन शर्मा ने कहा है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा उनके बच्चे की तरह हैं और फोन पर उनसे घंटो बाते होती हैं. स्टिंग वाले दिन भी रोहित ने चेतन से आधे घंटे बात की थी. चेतन (Chetan Sharma) ने कहा कि, “मैं सेलेक्टर हूँ इसलिए खिलाड़ी मेरे टच में रहते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मेरा पेट हल्का नहीं है इसलिए खिलाड़ी कोई भी बात मुझसे कर लेते हैं क्योंकि उनको पता है कि बात कमरे से बाहर नहीं जाएगी.”
हार्दिक है भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर
चेतन शर्मा ने टी 20 के कप्तान हार्दिक पंड्या को भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया है. उन्होंने कहा कि, “हार्दिक शानदार खिलाड़ी है, फिट रहता है और टीम के लिए हमेशा 100 प्रतिशत देता है. उन्होंने कहा कि हार्दिक मुझसे मिलने आता है अभी हाल में दिल्ली में मुझसे मिलने आया था. वो आता है तो इसी सोफे पर लेटता है. उमेश यादव और दीपक हुड्डा भी मिलने आए थे.”
इंजेक्शन लेते हैं खिलाड़ी
चेतन शर्मा ने कहा है कि टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों का फिट होना जरुरी है और खिलाड़ियों को ये भी पता है कि मौजूदा दौर में टीम इंडिया बाहर होने के बाद वापसी मुश्किल है इसलिए कई बार फिटनेस टेस्ट पास करने के लिए खिलाड़ी कई बार इंजेक्शन भी लेते हैं. हालांकि चेतन शर्मा ने कहा कि इंजेक्शन वाले आरोप का उनके पास कोई सबूत नहीं है. शर्मा के इस आरोप ने हाल के दिनों में अनफिट होने के बावजूद टीम इंडिया में सेलेक्ट हुए कई खिलाड़ियों पर सवालिया निशान लगा दिया है.
ईशान और संजू पर भी बोले
चेतन शर्मा ने दो विकेटरकीपर बल्लेबाजों ईशान किशन और संजू सैमसन पर भी बोला है. चेतन ने कहा कि, ईशान ने वनडे में दोहरा शतक लगाकर तीन खिलाड़ियों का करियर खतरे में डाल दिया था, इसलिए उस मैच के बाद उन्हें टीम से बाहर रखा गया. शर्मा ने संजू सैमसन को टीम में शामिल करने के लिए बीसीसीआई पर पड़ने वाले दबाव की बात भी कही.
आराम और इंजरी के नाम पर ड्रॉप होते खिलाड़ी
मुख्य चयनकर्ता ने ये भी कहा कि, आजकल इंजरी और आराम के नाम पर खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा जाता है. चेतन शर्मा के इस खुलासे के बाद बांग्लादेश दौरे पर अचानक इंजर्ड घोषित हुए ऋषभ पंत और न्यूजीलैंड दौरे के दौरान इंजर्ड बताए गए श्रेयस अय्यर पर भी सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा कोहली, रोहित और राहुल को लगातार दिए जाने वाला आराम के नाम टीम से बाहर करने का खेल भी अब समझ आ रहा है.
0 Comments