Ticker

6/recent/ticker-posts

IND vs AUS: दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया को रौंदेंगे रोहित, या कंगारू करेंगे पलटवार, जानिए दूसरे टेस्ट मैच से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

IND vs AUS - Delhi Test Match Preview Border-Gavaskar Trophy 2023 -

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में कमाल की नजर आई। इस मुकाबले में मेजबान टीम की 132 रन और एक पारी से जीत हुई। जिसके बाद अब दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत 17 फरवरी से 21 फरवरी तक दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में देखने को मिलने वाली है। जहां भारतीय टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी, वहीं कंगारू टीम पिछले मैच में मिली शर्मनाक हार का बदला लेने की फिराक में होगी। इसलिए ये मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। तो चलिए जानते हैं दिल्ली मैच से जुड़ी हर जानकारी के बारे में……

IND vs AUS: जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी भारतीय टीम

IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने कर डाली बड़ी गलती, सबसे बड़े मैच विनर को थमाई पानी की बोतल

पहले मुकाबले में मिली जीत के बाद भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी। इस समय टीम अच्छी लय में नजर आ रही है। नागपुर टेस्ट मैच में अधिकतर खिलाड़ियों ने अपनी दमदार प्रदर्शन के बूते टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। लगभग छह महीनों के बाद मैदान पर वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने भी बल्ले और गेंद से योगदान दिया था।

जहां एक तरफ टीम इंडिया हर हाल में दिल्ली टेस्ट मैच जीतने की कोशिश करेगी वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी पहले मैच की हार को भुलाने के लिए जी-जान लगा देगी। हालांकि, टीम इंडिया ने एक लंबे अरसे से दिल्ली के स्टेडियम में कोई भी मुकाबला नहीं गंवाया है। इसके अलावा ये स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का होम ग्राउंड भी है। ऐसे में कंगारू टीम का रोहित शर्मा एंड कंपनी को चुनौती देने बिल्कुल आसान नहीं होगा।

IND vs AUS: पिच रिपोर्ट

IND vs AUS 2022

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले अगर अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि यहां कि पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। इस स्टेडियम में खेले गए मुकाबलों में देखा गया है कि इस पिच पर अच्छा स्कोर आता है। छोटी बाउंड्री होने के कारण शॉट्स जड़ना आसान हो जाता है। जिस तरह नागपुर की पिच पर स्पिन का जादू देखने को मिला था उसी तरह इसमें भी रवींद्र जडेजा और अश्विन का कमाल देखने को मिल सकता है। हालांकि, इस स्टेडियम की दिलचस्प बात ये है कि भारत ने यहां सन 1987 के बाद से एक भी मुकाबला नहीं हारा है।

IND vs AUS: वेदर रिपोर्ट

IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लगभग छह साल के बाद इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसलिए फैंस इस मैच देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के दिल में ये सवाल उठ रहा होगा कि इस मैच के दौरान मौसम का क्या हाल होगा। तो आइए हम आपको बता दें कि इस के पांचों दिन मौसम का मिज़ाज़ कैसा रहेगा?

पहला दिन: पहले दिन (17 फरवरी) का उच्चतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 14  डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। हवा 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि इस दिन बारिश के खेल का मजा किरकिरा करने की 10 प्रतिशत आशंका है। इस बीच 59 प्रतिशत ह्यूमिडिटी होने की भी उम्मीद है।

दूसरा दिन: दूसरे दिन (18 फरवरी) का उच्चतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, हवा 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। जबकि बारिश होने की 10 प्रतिशत संभावना है। इस बीच 54 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी होगी।

तीसरा दिन: तीसरे दिन (19 फरवरी) यहां का उच्चतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। हवा 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।  जबकि बारिश होने की संभावाना 10 प्रतिशत है। इस बीच 50 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी होगी।

चौथा दिन: चौथे दिन (20 फरवरी) को यहां का उच्चतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, हवा 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। जबकि इस दिन 10 प्रतिशत आशंका है कि बारिश हो सकती है। इस बीच 44 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी होगी।

पांचवा दिन:  पांचवे दिन (21फरवरी) को यहां का उच्चतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। हवा 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि बारिश होने की कोई गुंजाइश नहीं है। इस बीच 42  प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी होगी।

IND vs AUS: टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

IND vs AUS 1st test match

वहीं, अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो अब दोनों टीमें इस फॉर्मेट में 103 बार आमने सामने आई है। जिसमें पलड़ा कंगारू टीम का हमेशा भारी रहा है। क्योंकि औस्ट्रालई ने 43 मुकाबले जीते हैं, जबकि भारत की 31 मुकाबलों में जीत हुई है। वहीं, 28 मैच ड्रॉ रहा है, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका। इसी के साथ बता दें कि भारत ने 22 मुकाबले अपने घर में ही जीते हैं। हालांकि, पहले मुकाबले में भारतीय टीम को मिली जीत को नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा।

कब और कहां देख सकते हैं IND vs AUS दूसरा टेस्ट मैच

Disney+Hotstar

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 9 बजे मैदान पर आमने-सामने होंगे। मैच का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड़ पर होगा। वहीं,  डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी इस मैच को देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी आप इस दिलचस्प मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं। जियो यूजर्स जियो टीवी और और टाटा स्काई  के उपभोक्ता टाटा प्ले एप पर मुफ़्त में देख सकते हैं।

IND vs AUS दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स केरी, पैट कमीन्स, एस्टन ऐगर, नाथन लियोन, स्कॉट बॉलेंड, टॉड मॉर्फी।


Post a Comment

0 Comments