
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 जनवरी से खेला जाना है। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। इससे पहले भारत का कंगारूओं से सामना नागपुर के विदर्भ स्टेडियम में हुआ था। जहां मेजबान टीम की एक पारी और 132 रनों से शानदार जीत हुई थी। सीरीज की विजयी शुरुआत करने के बाद टीम इंडिया (IND vs AUS) दूसरा मैच भी अपने नाम करने की कोशिश में होगी। ऐसे में चलिए जानते हैं कि दिल्ली टेस्ट मुकाबले के दौरान मौसम और पिच का हाल कैसा रहने वाला है?
IND vs AUS: किसका देगी दिल्ली की पिच साथ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले अगर अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि यहां कि पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। इस स्टेडियम में खेले गए मुकाबलों में देखा गया है कि इस पिच पर अच्छा स्कोर आता है।
छोटी बाउंड्री होने के कारण शॉट्स जड़ना आसान हो जाता है। जिस तरह नागपुर की पिच पर स्पिन का जादू देखने को मिला था उसी तरह इसमें भी रवींद्र जडेजा और अश्विन का कमाल देखने को मिल सकता है। हालांकि, इस स्टेडियम की दिलचस्प बात ये है कि भारत ने यहां सन 1987 के बाद से एक भी मुकाबला नहीं हारा है।
IND vs AUS: दूसरे टेस्ट मुकाबले के पांचों दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लगभग छह साल के बाद इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसलिए फैंस इस मैच देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के दिल में ये सवाल उठ रहा होगा कि इस मैच के दौरान मौसम का क्या हाल होगा। तो आइए हम आपको बता दें कि इस के पांचों दिन मौसम का मिज़ाज़ कैसा रहेगा?
पहला दिन: पहले दिन (17 फरवरी) का उच्चतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। हवा 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि इस दिन बारिश के खेल का मजा किरकिरा करने की 10 प्रतिशत आशंका है। इस बीच 59 प्रतिशत ह्यूमिडिटी होने की भी उम्मीद है।
दूसरा दिन: दूसरे दिन (18 फरवरी) का उच्चतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, हवा 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। जबकि बारिश होने की 10 प्रतिशत संभावना है। इस बीच 54 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी होगी।
तीसरा दिन: तीसरे दिन (19 फरवरी) यहां का उच्चतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। हवा 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। जबकि बारिश होने की संभावाना 10 प्रतिशत है। इस बीच 50 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी होगी।
चौथा दिन: चौथे दिन (20 फरवरी) को यहां का उच्चतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, हवा 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। जबकि इस दिन 10 प्रतिशत आशंका है कि बारिश हो सकती है। इस बीच 44 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी होगी।
पांचवा दिन: पांचवे दिन (21फरवरी) को यहां का उच्चतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। हवा 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि बारिश होने की कोई गुंजाइश नहीं है। इस बीच 42 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी होगी।
0 Comments