Ticker

6/recent/ticker-posts

स्मृति मांधना से भी कम है PSL में बाबर आजम की सैलरी, WPL में मोटी रकम देकर RCB ने बनाया करोड़पति, जानिए कितना है अंतर

स्मृति मांधना से भी कम है PSL में बाबर आजम की सैलरी, WPL में मोटी रकम देकर RCB ने बनाया करोड़पति, जानिए कितना है अंतर

महिला आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजित हो चुका है। इस लीग की तारीख का अभी तक ऐलान नहीं हो सका है। लेकिन, इसकी अगले महीने शुरू होने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन, इससे पहले आईपीएल की सभी फ्रेंचाईजी ने महिला क्रिकेटर्स पर पैसो की बरसात कर दिया है। इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा जो चर्चा का विषय बनी रही वह है भारतीय टीम की महिला स्टार क्रिकेट स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) रही।

उन्हें आरसीबी की टीम ने मोटी रकम खर्च कर टीम में शामिल किया। इसी बीच सोशल मीडिया पर मंधाना और पाक टीम के कप्तान और ओपनर खिलाड़ी बाबर आजम की तुलना तेज हो गई है। आईए जानते है कि लीग में किसे कितने रूपये मिलते है।

Smriti Mandhana की तुलना बाबर से हुई

बाबर आजम की PSL सैलरी से ज्यादा स्मृति मंधाना की WPL सैलरी, जानें दोनों की कुल सैलरी और उसका अंतर 2

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बायें हाथ की ओपनर खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) महिला आईपीएल के पहले सीजन में सबसे महंगी खरीदी गई पहली खिलाड़ी बन गई है। उन्हें रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर की टीम ने 3.40 करोड़ रूपयें की मोटी रकम खर्च कर टीम में जोड़ा है।

इससे पहले उन्हें खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और बेंगलूरू के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। हालांकि, यह बिडिंग बेंगलूरू की टीम ने जीता। इन सबके बाद मंंधाना की तुलना पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम से होने लगी है। बता दे कि बाबर की पीएसएल में कमाई भारत की करेंसी के हिसाब से 1.50 करोड़ रूपये है।

 बाबर की पीएसएल की कमाई

बाबर आजम की PSL सैलरी से ज्यादा स्मृति मंधाना की WPL सैलरी, जानें दोनों की कुल सैलरी और उसका अंतर 1

बाबर आजम इस साल पाकिस्तान प्रीमियर लीग में इस साल पेशावर जाल्मी की टीम से खेलते हुए नजर आने वाले है। वह इस टीम के कप्तान भी है। उन्हें पीएसएल में एक साल खेलने के लिए 1.50 लाख डॉलर मिलता है, जिसे पाकिस्तानी रुपयों में कन्वर्ट करें तो यह राशि 3.60 करोड़ के आस-पास बैठती है।

लेकिन, वहीं अगर इसे भारतीय रुपये में बदले तो यह राशि 1.50 करोड़ से भी कम होगी। ऐसे में उनकी कमाई स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) समेत टीम की अन्य 7 खिलाड़ियों से भी कम है। इस साल 7 महिला खिलाड़ी ऐसी भी है जो 2 करोड़ से ऊपर की बोली में खरीदी गई है।


Post a Comment

0 Comments